Home छत्तीसगढ़ शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

by admin

भिलाई ।  शांतिनगर – चन्द्रनगर में मंगलवार 26.01.2021 को
श्रीरामजन्मभूमि निधि संग्रह महाअभियान हेतु शांतिनगर एवं चन्द्रनगर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी की मार्गदर्शन में जय जय श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज लहराकर शोभायात्रा निकाली गई।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में जीर्णोद्धार किए जा रहे श्रीरामजी के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु पूरे देश में निधि समर्पण का महाअभियान चल रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए जनजागरण हेतु संघदृष्टि से शांतिनगर एवं चंद्रनगर के पालक प्रभारी आचार्य पण्डित विनोद चौबे जी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा के दौरान आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में जगह जगह समिति एवं नगर की महिलाओं ने तथा राम भक्तों ने राम नाम की गूंज से थिरकते जनसमूह के साथ नृत्य एवं जय श्री राम के घोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
आचार्य पंडित विनोद चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान राम का षोडशोपचार पूजन कराया। पूजा के बाद पश्चात् कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी ने भगवा झण्डा दिखा शोभायात्रा को विदा किया, शोभायात्रा के पीछे पीछे भक्तों का टोला तथा महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । शोभायात्रा शांतिनगर दशहरा मंदिर होते हुए कोहका- चन्द्रनगर हनुमान मंदिर चौक तथा मंगल बाज़ार से चन्द्रनगर कॉलोनी हर गली गली में होते हुए चंद्रनगर सड़क 20 स्थित दीपयज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां जहां 501 वैदिक विधि से क्षेत्रपाल, लोकपाल, ग्रामदेवता आदि 33 करोड़ देवी देवताओं का समंत्रक आह्वान कर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा पूजन किया गया ।
यात्रा के दौरान जगह जगह अयोध्या मंदिर निर्माण समिति चन्द्रनगर द्वारा जलपान एवं प्रसाद वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी बद्री लाल शाह के नेतृत्व में भजन, कीर्तन एवं राम नाम का घोष माहौल को सम्पूर्ण तीर्थ नगरी के रूप में प्रदर्शित कर रहा था। इस दौरान समिति के निधि प्रमुख त्रिगुणानन्द मिश्र, संयोजिका नंदा पांडेय, माला चौहान, उप निधि प्रमुख उमा शाह, सरस्वती कुशवाहा,उप संयोजिका रम्भा चौबे, ईशा, शशि खडवाल, ए.एस. बुंदेला, इन्दु, सुधा मिश्रा, नीलम, भवानी, सुमन बुंदेला सहित नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। इस अवसर पर बद्रीलाल शाह सहित नगर समिति की महिलाओं ने एवं नगर की महिला श्रद्धालुओं ने श्रीराम के तारक महामंत्र का 1008 बार सामुहिक जाप करते हुए जमीन पर राम नाम अंकित कर 501 दीप जलाकर विश्व के कल्याण की कामना की। साथ ही हनुमान चालीसा पाठ कर वैदिक राष्ट्रघोष के साथ दीप महायज्ञ एवं शोभायात्रा संपन्न हुआ।
शोभायात्रा के दौरान प्रमुख रूप से संघदृष्टि से श्रीराम नगर टोली के सह संयोजक पवन निषाद जी, पारस जंघेल जी, उमेश तिवारी जी कुशवाहा जी, प्रमोद चौबे, एस के पाटिल जी अक्षत कौशल चौबे, रोहित शाह, आदित्य कौशल चौबे, ज्ञानप्रकाश कुशवाहा, अजय मिश्रा, जीएस सुभाष सिंह भदौरिया, सतीश साहू, श्रीमती शुधा मिश्र, अमिता चौबे, आदर्श कौशल, त्रिगुणानंद मिश्र आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment