Home छत्तीसगढ़ शासन संभागायुक्त डॉ. अलंग ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

संभागायुक्त डॉ. अलंग ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

by admin

बिलासपुर । जिला स्तरीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गांधी चौक स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया।
इस अवसर पर राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी मनोज सिन्हा सहित एनएसएस के छात्र उपस्थित थे। इसी तरह जिला चिकित्सालय में भी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया।
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आज जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शून्य से 5 वर्ष तक के 2 लाख 54 हजार 537 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले में 2 लाख 71 हजार 193 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन बच्चों को आज दवा नहीं पिलाई जा सकी उन्हें आगामी दो दिन एक व दो फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने व आसपास के शून्य से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये घर-घर आने वाले भ्रमण दलों को सहयोग करें और इस कार्यक्रम को सफल बनायें। पल्स पोलियो दवा पिलाने के लिये पूरे जिले में 1490 बूथ बनाये गये थे, जिनमें से 290 बूथ शहरी क्षेत्र में थे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में भी मोबाइल टीम तैनात थी जिनके द्वारा यात्रियों के बच्चों को दवा पिलाई गई।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment