Home छत्तीसगढ़ बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी ने पुलिस अधिकारीयो की बुलाई आपात बैठक

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी ने पुलिस अधिकारीयो की बुलाई आपात बैठक

by admin

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओ के मद्देनजर रखते हुए शहर के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की अपराधों के समीक्षा संबंधी बैठक बिलासागुड़ी में ली गई। प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ऑफिस के बजाय फील्ड में रहकर सभी ष्टस्क्क और थाना प्रभारियों को भीड़ भाड़ वाले इलाके, मार्केट, कॉलोनी इत्यादि में जाकर पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गई। बिना नंबर वाली गाडिय़ों को जप्त कर थाने ले जाकर तस्दीक एवं कागजात चेक कर उचित कार्यवाही बाद ही छोडऩे निर्देशित किया । तीन सवारी चलने वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । साथ ही जनता से भी अपील है कि बिना नंबर की गाडिय़ों का उपयोग ना करें एवं वाहन चलाते समय वाहन के कागजात अनिवार्य रूप से रखें ताकि चेकिंग में लगे पुलिस जवान द्वारा यह चेक किया जा सके कि वाहन चोरी या किसी अपराध से संबंधित तो नही है। शहर में नशे के कारोबार करने वाले गांजा, नशीली गोलियां, सिरप , शराब, नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने वाले एवं जुआरियों सटोरियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । इनके अलावा असामाजिक तत्वों गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment