Home छत्तीसगढ़ शासन मैंने छेरछेरा के मौके पर कांकेर में छेरछेरा मांग कर इकट्ठा किए एक लाख 24 हजार रुपये, इसे हॉस्पिटल के लिए दिया, आप लोगों ने किस तरह से छेरछेरा मनाया-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मैंने छेरछेरा के मौके पर कांकेर में छेरछेरा मांग कर इकट्ठा किए एक लाख 24 हजार रुपये, इसे हॉस्पिटल के लिए दिया, आप लोगों ने किस तरह से छेरछेरा मनाया-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

by admin

-पाटन में तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छेरछेरा की बधाई देते हुए कहा

दुर्ग / पाटन तहसील में आयोजित तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने उपस्थितजनों को गुरु घासीदास जयंती एवं छेरछेरा पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से पूछा कि मैंने छेरछेरा के मौके पर कांकेर में 1 लाख 24 हजार रुपये छेरछेरा मांग कर इकट्ठे किए और इसे अस्पताल के लिए दिया। आप लोगों ने छेरछेरा किस तरह से मनाया। उन्होंने कहा कि मुझे भी छेरछेरा के गीत की वो पंक्ति याद आई, अरन, बरन, कोदो, डरन, जभे देबे तभे टरन। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास जी के मार्गदर्शन पर चलते हुए हम सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहे हैं। गुरु घासीदास जी का संदेश सत्य और अहिंसा का था। इस साल हमने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर नया रायपुर में 10 एकड़ में गुरु घासीदास संग्रहालय स्थापना की घोषणा की इसके साथ ही 200 सीटर आवासीय परिसर की घोषणा की जिसमें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। मिनीमाता डायग्नोस्टिक सेंटर की घोषणा की जिसके माध्यम से आम जनता के लिए जांच की सुविधा आसान हो पाएगी। यशस्वी कलाकार देवदास बंजारे के नाम से पंथी नृत्य पुरस्कार आरंभ किया गया। पाटन ब्लॉक में एक करोड़ 91 लाख रुपए के लागत से अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सतनाम भवन का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने भवन में डोम शेड की घोषणा भी की। इस मौके पर पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जैत खम्भ पर पालो चढ़ाया। पीएचई मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरु घासीदास जी का संदेश सामाजिक समरसता का है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से सतनाम समाज के हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर राज्य के विकास की दिशा में निरंतर कार्यशील हैं। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment