Home देश-दुनिया वायरस हो या फिर बॉर्डर की चुनौती, हर समय तैयार है भारत: मोदी

वायरस हो या फिर बॉर्डर की चुनौती, हर समय तैयार है भारत: मोदी

by admin

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है।बीते साल ने दिखाया है कि वायरस हो या फिर बॉर्डर की चुनौती, भारत पूरी तरह से तैयार है। आज देश दो देशी वैक्सीन बना चुका है, सेना का आधुनिकीकरण हो रहा है। देश को दो और राफेल मिल गए हैं, जो हवा में ही रिफ्यूलिंग कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आकर हमेशा सुखद अनुभव होता है, हर किसी को गर्व होता है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन देशों में समाज में अनुशासन होता है, वहां देश हर क्षेत्र में परचम लहरा जाते हैं। सभी युवाओं को अपने साथ आसपास के लोगों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में जहां भी कोई महत्वपूर्ण काम होता है, वहां हमेशा एनसीसी के कैडेट्स पहुंचकर संकट के वक्त भी मदद करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी की भूमिका का विस्तार होगा, सीमावर्ती-समुद्री किनारों की सुरक्षा से जुड़े नेटवर्क को सशक्त करने के लिए एनसीसी की भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए एक लाख कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार की ओर से एनसीसी कैडेट्स की ताकत को भी बढ़ाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब छात्राएं भी कैडेट्स का हिस्सा बड़ी संख्या में बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दीवाली पर जब मैं लॉन्गेवाला पोस्ट पर गया तब कई अफसरों से मुलाकात की। सन 1971 के युद्ध में उस पोस्ट पर जवानों ने निर्णायक जीत हासिल की थी, तब पाकिस्तान से युद्ध के दौरान पूर्व-पश्चिम की पोस्ट पर भारत ने उन्हें धूल जटा दी थी। उस जंग में मिली जीत को अब 50 साल पूरे हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेताजी की जंयती भी मनाई जा रही है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दुनिया की सबसे मजबूत सत्ता को हिलाकर रख दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि 2047 में जब देश आजादी के सौ साल पूरे करेगा, तब आज के प्रयास सभी को मजबूती देगा।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment