Home छत्तीसगढ़ शासन गणतंत्र दिवस पर शहीद स्मारक पार्क पहुंचे संसदीय मंत्री, शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा देख गदगद हुए

गणतंत्र दिवस पर शहीद स्मारक पार्क पहुंचे संसदीय मंत्री, शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा देख गदगद हुए

by admin

भिलाई। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भिलाई के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे शहर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया है। इस पावन अवसर पर संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 5 शहीद स्मारक पार्क पहुंचे। जहां मंत्री रविंद्र चौबे देश के सबसे बड़े शहीद भगत सिंह की प्रतिमा देकर काफी गदगद हो गए। उन्होंने शहीद भगत सिंह को प्रमाण किया और पुष्प अर्पित किए।

गौरतलब है कि संसदीय मंत्री गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सरीक होने आए थे। तब वे शहीद पार्क देखने के लिए सेक्टर 5 पहुंचे। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने उन्हें पूरा शहीद पार्क घुमाए। सुप्रसद्धि शहीद पार्क का पूरा भ्रमण कर संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने बहुत तारीफ की। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव एनसीसी के छात्र-छात्राओं से मिले। गणतंत्रदिवस के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग शहीद पार्क घुमने पहुंचे। जहां क्लब इंफिनिटी द्वारा शहीद भगतसिंह पार्क से तिरंगा स्केटिंग रैली का भव्य आयोजन किया गया था। सुबह 10 बजे रैली शहीद पार्क से प्रांरभ होकर शहर भ्रमण कर वापस शहीद पार्क में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर के सम्मानित विधायक देवेंद्र दव व अध्यक्षता पार्षद नीरज पाल करेंगे। क्लब के डारेक्टर दलजीत सिंह ने शहरवासियों का धन्यवाद किया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment