दुर्ग-भिलाई/ कोविड नियंत्रण एवं कोरोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सम्मानित किया! गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड दुर्ग में यह सम्मान दिया गया! कोरोना नियंत्रण में निगम द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया है साथ ही कोरोना काल में जो कार्य हुए हैं उससे कोरोना को नियंत्रित करने में आसानी हुई है! जब कोरोना ने निगम क्षेत्र में अपने पैर नहीं पसारे थे तब प्रारंभिक दौर से ही निगम अलर्ट मोड पर रहा है! भिलाई के प्रमुख क्षेत्रों में हाथ धुलाई केंद्र, कोरोना नियंत्रण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, टोल फ्री नंबर जारी करना, कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं आपातकालीन सेवाएं देने निगम ने कमाल का काम किया! लॉक डाउन का पालन कराने निगम की टीम दिन-रात कार्य पर लगी रही, होम आइसोलेशन एवं कंटेनमेंट जोन की निगरानी में कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई! सैनिटाइजेशन कार्य, मास्क वितरण का कार्य किया गया! बेघर/निराश्रित लोगों के लिए उचित व्यवस्था की गई, आश्रय देकर भोजन तथा जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई! नियमों का उल्लंघन पर अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई! डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए घर-घर तक राशन पहुंचाने का कार्य किया गया! राहत कोष में निगम के कर्मचारियों ने अपना 1 दिन का वेतन दिया! महज 4 दिनों में 800 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया! इस प्रकार से कोरोना को मात देने हर स्तर पर कार्य किया जाता रहा है!
कोरोना वारियर्स भी हुए सम्मानित भिलाई निगम के कोरोना वारियर्स का भी सम्मान हुआ! यह सम्मान खालसा पब्लिक स्कूल में दुर्ग विधायक अरुण वोरा, दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने प्रशस्ति पत्र देकर किया! गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मान प्राप्त करने मुख्य कार्यालय से के.के. सिंह वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक, जोन 01 से शरद दूबे सहायक राजस्व अधिकारी, अंकित सक्सेना जोन स्वास्थ्य अधिकारी, कमलेश द्विवेदी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, लखन धु्रर्वे सफाई कामगार, ब्रम्हा उइके सफाई कामगार, जोन 02 से संजय वर्मा सहायक राजस्व अधिकारी, अनिल मिश्रा जोन स्वास्थ्य अधिकारी, अंजनी सिंह प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, आर. जाॅनसन सुपरवाइजर, डी. सुरन्ना सफाई कामगार, जोन 03 से परमेश्वर चंद्राकर सहायक राजस्व अधिकारी, आर.पी. तिवारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, व्ही.के. सामुएल जोन स्वास्थ्य अधिकारी, मनोहर जांगड़े सफाई कामगार, दीपक गेण्ड्रे सफाई कामगार, जोन 04 से बालकृष्ण नायडू सहायक राजस्व अधिकारी, महेश पाण्डेय जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सुदामा परगनिहा प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, जयप्रकाश सफाई कामगार, जी. गीता सफाई कामगार, जोन 05 मलखान सिंह सोरी सहायक राजस्व अधिकारी, यशवंत मछिरके प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, अश्वनी बघेल सफाई कामगार, श्रीमती संतरीन बाई सफाई कामगार शामिल रहे! निगम के स्वच्छता कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया, नेचर ग्रीन कंपनी ने स्वच्छता में अच्छे कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया!
कोविड नियंत्रण एवं व्यवस्था के लिए बेहतरीन कार्य करने गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी को मिला सम्मान
87
previous post