रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 321 नए लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,429 हो गई है. राज्य में (Chhattisgarh News) मंगलवार को तीन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 321 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 102, दुर्ग से 44, राजनांदगांव से 16, बालोद से छह, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से सात, धमतरी से पांच, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 35, बिलासपुर से 33, रायगढ़ से 25 मरीज शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 9 दिसम्बर, 2020 के बाद ब्रिटेन से से आए छह यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूनों को उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया था. इनमें से तीन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें वायरस के नए स्वरूप की रिपोर्ट निगेटिव है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,97,429 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 2,88,764 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 5021 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3644 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55,915 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 766 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत
बता दें कि कल खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 482 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. तब कहा गया था कि राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,97,108 हो गई है. राज्य में सोमवार को 66 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी, वहीं, 357 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया था. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हुई थी.