Home देश-दुनिया कोरोना की चपेट में आए मेक्सिको के राष्ट्रपति

कोरोना की चपेट में आए मेक्सिको के राष्ट्रपति

by admin

मेक्सिको सिटी । कोरोना संक्रमण की चपेट में मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर भी आ गए हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा उनमें इसके मामूली लक्षण हैं। ओब्राडोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी और कहा कि उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं। इसके लक्षण मामूली हैं तथा मेरा उपचार शुरू हो गया है।’ इसके पहले यह घोषणा हुई थी कि कोरोना वायरस के रूस निर्मित टीके स्पूतनिक वी खुराकों की आपूर्ति के बारे में सोमवार को ओब्राडोर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। मेक्सिको में कोरोना वायरस के 17 लाख से अधिक मामले हैं तथा यहां संक्रमण के कारण करीब 1,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment