-नवनिर्मित सेक्टर 01 उद्यान में लगी है भव्य प्रदर्शनी
भिलाईनगर/ सेक्टर 1 स्थित उद्यान में जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी को किया है इसके बाद से आम लोगों के लिए यह प्रदर्शनी अवलोकन के लिए आगामी कुछ दिनों तक रहेगी, जिसे दिन के अलावा रात्रि में भी देखा जा सकता है! सेक्टर 1 उद्यान में भ्रमण के साथ ही प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सकते हैं! नगर पालिक निगम, भिलाई के द्वारा जनहित के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। शिक्षा, खेलकूद, स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। सौंदर्यीकरण की दिशा में शहर के विभिन्न वार्डों में उद्यान, मुख्य मार्गों पर लाइट तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए इंग्लिीश मीडियम स्कूल जैसे बड़े कार्य किए गए हैं। टाउनशिप तथा पटरीपार क्षेत्र में वृहद स्तर पर पेवर ब्लाॅक लगाए जा रहे है। बीते पांच साल में निगम प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों तथा आगामी योजना की जानकारी के साथ फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है! नवनिर्मित सेक्टर 01 के गार्डन में लगी प्रदर्शनी आगामी कुछ दिनों तक आम लोगों के अवलोकन के लिए रखा गया है। महापौर देवेन्द्र यादव के कार्यकाल में भिलाई निगम प्रशासन ने कई उपलब्धियां हासिल किए है, सभी क्षेत्रों में निगम प्रशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है! इंग्लिश मीडियम स्कूल, खेल के क्षेत्र में निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर खेल मैदान, एस्ट्रोग्रास युक्त फुटबाॅल, बास्केट ग्राउंड, सेक्टर 09 में फुटबाॅल मैदान, हाउसिंग बोर्ड में सर्वसुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 05 में 6 प्रैक्टिस ग्राउंड, जवाहर नगर में स्पोर्ट्स कांपलेक्स, अमृत मिशन के तहत फिल्टर प्लांट, पानी टंकियों का निर्माण। खम्हरिया, जुनवानी, प्रियदर्शनी परिसर, मैत्री विहार, कुरूद, श्याम नगर, हाउसिंग बोर्ड, बापूनगर आदि स्थानों पर उद्यान, इसके अलावा महिलाओं के लिए पिंक गार्डन, स्वच्छता सर्वेक्षण में किए गए कार्य, जामुल स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में दशकों से डंप कचरे को खाद में तब्दील करने का कार्य, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत स्लम क्षेत्र के नागरिकों का निःशुल्क जांच व इलाज, डेंगू जैसी महामारी को नियंत्रित करने, डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान, आईएचएसडीपी, अटल आवास, वाम्बे आवास, रैश्ने आवास पर रहे परिवारों को मालिकाना हक, मुख्य सड़कों के बीचोबीच स्थित पोल पर रंगीन रोप वे लाइट, पौनी पसारी योजना, गढ़ कलेवा, कोरोना काल में किए गए कार्य, पट्टा में किया गया कार्य, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य, ओपन जिम, शहीद पार्क, वेस्ट वाटर रीयूज़, सामुदायिक भवन, गोधन न्याय योजना जैसे कार्यों से संबंधित फोटो प्रदर्शनी सेक्टर 01 उद्यान में लगाई गई है जो कि आगामी कुछ दिनों तक के लिए आम लोगों के अवलोकन के लिए खुला रहेगा।