दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशन में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने जारी वार्ड जनकल्याण शिविर कल कचहरी वार्ड और सुराना कालेज वार्ड के गरीब निवासियों को लाभ देने शास्त्री चैक दुर्गा मंच डिपरा पारा में शिविर का आयोजन किया जावेगा। कचहरी वार्ड और सुराना कालेज वार्ड के गरीब निवासियों से अपील है कि वे अपना राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, मजदूर पंजीयन कार्ड, पट्टा नवीनीकरण, नया पट्टा से संबंधित कार्य, के अलावा जनता की मूलभूत आवश्यकता सड़क, नाली, पानी, बिजली की समस्या के आवेदन शिविर में लिया जाएगा।
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे वार्ड जनकल्याण शिविर का महापौर धीरज बाकलीवाल जी मील पारा और सुभाष स्कूल पहुॅच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों से मुलाकात उनकी समस्याओं को सुने । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा वार्ड 37-38 के लिए कब्रिस्तान के पास और 25-26 के लिए सुभाष स्कूल में जनकल्याण वार्ड शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर में राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, पट्टा नवीनीकरण, नया पट्टा के लिए आवेदन लिया गया। इस दौरान पूर्व महापौर आर0एन0 वर्मा, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, मीलपारा मंे पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, एल्डरमेन अजय गुप्ता, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, सहा0 राजस्व निरीक्षक राजू चंद्राकर, चंद्रकांत रगड़े सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
शास़्त्री चैक दुर्गा मंच में लगेगा जनकल्याण वार्ड शिविर, वार्ड 39 और 40 वार्ड के नागरिको मिलेगा योजना का लाभ
85