Home छत्तीसगढ़ कोहका रोड में हो रहा था अवैध प्लाटिंग,  निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

कोहका रोड में हो रहा था अवैध प्लाटिंग,  निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

by admin

-डीपीसी लेवल को किया ध्वस्त,

भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के कोहका रोड सूर्या रेसीडेंसी के सामने एवं एमजे कॉलेज के बाजू में अवैध रूप से प्लाटिंग तैयार करने की मंशा से जमीन को समतल कर मार्ग संरचना तैयार करने एवं डीपीसी लेवल तक निर्माण करने का मामला सामने आया है! सूर्या मॉल से अवंतीबाई चौक जाने वाले रोड की जमीन पर अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर जोन 01 के आयुक्त सुनील अग्रहरी की टीम मौके पर पहुंची और भू स्वामी की जानकारी प्राप्त की लेकिन इस दौरान मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं होने के कारण भूमि स्वामी की जानकारी नहीं हो पाई। जोन आयुक्त की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध प्लाटिंग करने के उददेश्य से बनाए गए मार्ग संरचना, चूना मार्किंग से किए गए ले आउट और डीपीसी लेवल तथा खूटे को जेसीबी से ध्वस्त किया। जोन आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध नोटिस भेजकर कार्यवाही करने के लिए कहा है। नोटिस का जवाब मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी! जोन 01 नेहरू नगर क्षेत्र के कोहका रोड के पास करीब 2 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। विदित है कि निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को दिए है! इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है! कोहका रोड एमजे कॉलेज से लगी हुई जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग की मंशा से जमीन को समतल कर मुरूम, मिट्टी से मार्ग संरचना, चूना लाइनिंग, छोटे सीमेंट के पोल से ले आउट तथा डीपीसी लेवल का निर्माण किया गया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करते हुए सभी प्रकार के अवैध निर्माण को हटाया गया। जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किए गए डीपीसी लेवल और मार्ग संरचना के लिए बिछाए गए मलबे को जप्त किया गया! इस कार्य में एक जेसीबी और एक डम्फर संलग्न किया गया था। कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं राजस्व विभाग तथा तोड़फोड़ की टीम उपस्थित रहकर कार्रवाई किए।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment