Home छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, करीबियों के घर भी रेड

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, करीबियों के घर भी रेड

by admin

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची। बताया जा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है। इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की। सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

जिस मामले में छापेमारी की जा रही है, उसके बारे में एजेंसी ने कुछ नहीं कहा है। बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।

 

Share with your Friends

Related Posts