जम्मू(ए)। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में आतंकवाद को समाप्त करना जनता के समर्थन के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग दे रही है ताकि प्रदेश में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे। उन्होंने विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा, “यह (सुरक्षा) सीधे हमारी जिम्मेदारी नहीं है। मैं बार-बार कह रहा हूं कि आतंकवाद को समाप्त करना जनता के समर्थन के बिना संभव नहीं है। निर्वाचित सरकार प्रयास कर रही है और उपराज्यपाल का सहयोग कर रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और शांति बनी रहे।”
कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर पूछे गए सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, अभी तक आतंकियों से कोई संपर्क नहीं हुआ है। संदिग्ध गतिविधि के आधार पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरु किया गया है। देखते हैं, आगे स्थिति कैसी बनती है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान एक सीमावर्ती गांव में चल रहा है इसलिए आशंका है कि आतंकी सीमा पार से आए हों।

उन्होंने कहा, “अभी इस पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। देखते हैं स्थिति क्या होती है।” कठुआ और बिलावर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियां देखी गई हैं। अब्दुल्ला ने कहा, “हमने राजौरी और पुंछ सहित कई अन्य इलाकों में भी आतंकवाद की घटनाओं को देखा है। उनकी कोशिश शांति भंग करने की है।”