Home देश-दुनिया देश के इन टोल प्लाजा ने की करोड़ों की कमाई, सरकार ने जारी की टॉप-10 की सूची

देश के इन टोल प्लाजा ने की करोड़ों की कमाई, सरकार ने जारी की टॉप-10 की सूची

by admin

नईदिल्ली(ए)। सड़कों पर बने टोल प्लाजा जनता से भारी मात्रा में राजस्व वसूल रहे हैं। सरकार ने इस संबंध में लोकसभा को जानकारी देते हुए देश के सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 टोल प्लाजा के नाम बताए हैं। इन टोल प्लाजा ने पिछले पांच वर्षों में हजारों करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि इस दौरान कोविड-19 के कारण शुरुआती वर्षों में यातायात और व्यापार पर असर पड़ा था।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 20 मार्च को लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के वडोदरा-भरूच खंड पर स्थित भरथना टोल प्लाजा देश का सबसे अधिक कमाई करने वाला टोल प्लाजा है। इसने पिछले पांच वर्षों में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का टोल वसूला है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस प्लाजा ने सर्वाधिक 472.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इस सूची में दूसरे स्थान पर राजस्थान का शाहजहांपुर टोल प्लाजा है, जो दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के गुड़गांव-कोटपुतली-जयपुर खंड पर स्थित है। पिछले पांच वर्षों में इस टोल प्लाजा पर 1884.46 करोड़ रुपये का टोल एकत्र किया गया है।

तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के धनकुनी-खड़गपुर खंड पर स्थित जलाधुलागोरी प्लाजा है, जिसने पिछले पांच वर्षों में 1500 करोड़ रुपये से अधिक का टोल संग्रह किया है। यह राजमार्ग पूर्वी तट के साथ चलता है और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का हिस्सा है।

देश का चौथा सबसे अधिक कमाई करने वाला टोल प्लाजा श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के पानीपत-जालंधर खंड पर स्थित घरौंदा टोल प्लाजा है। पिछले पांच वर्षों में इसका कुल राजस्व 1300 करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

सरकार द्वारा जारी सूची में अन्य टोल प्लाजा में गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के भरूच-सूरत खंड पर चोर्यासी, राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के जयपुर-किशनगढ़ खंड पर ठिकारिय प्लाजा, तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के कृष्णागिरी-थुंबीपदी खंड पर एलएंडटी कृष्णगिरी थोपुर, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के कानपुर-अयोध्या खंड में नवाबगंज और बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के वाराणसी-औरंगाबाद खंड पर सासाराम शामिल हैं।

इन सभी टोल प्लाजा ने पिछले पांच वर्षों में सरकार को करोड़ों रुपये की कमाई करके दी है। इनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से दो-दो, जबकि हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार से एक-एक प्लाजा शामिल है। सरकार के अनुसार, इन सभी टोल प्लाजा ने मिलकर पिछले पांच वर्षों में 13,988.51 करोड़ रुपये का टोल संग्रह किया है, जो देश भर में हुए कुल टोल कलेक्शन का सात प्रतिशत है।

Share with your Friends

Related Posts