सुल्तानपुर (ए)। जिले आज विशेष न्यायालय में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में MP/MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी. केस में परिवादी विजय मिश्रा से जिरह की कार्रवाई पूरी हो गई है, गवाहों के बयान दर्ज होने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन अधिवक्ताओं के होली मिलन कार्यक्रम की वजह से आज सुनवाई टल गई. राहुल गांधी के अधिवक्ता और वादी के अधिवक्ताओं ने बताया कि बार एसोसिएशन के कार्यक्रम की वजह से आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं. जिसकी वजह से अब 3 अप्रैल को इस मामले में कोर्ट सुनवाई करेगी. जहां गवाह को साक्ष्य प्रस्तुत करना है.
कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मान हानि का परिवाद MP/MLA कोर्ट में दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी, इससे मैं आहत हुआ हूं. कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था.
