11
नईदिल्ली(ए)। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार को पांच दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आर्थिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद पीएम लक्सन ने मीडिया को संबोधित किया और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से मिली हार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने बातचीत के दौरान न्यूजीलैंड की हार का जिक्र नहीं किया।