Home छत्तीसगढ़ एसीसी अदानी सीमेंट जामुल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया

एसीसी अदानी सीमेंट जामुल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया

by admin

जामुल। दिनांक 08 मार्च 2025 को एसीसी अदानी सीमेंट जामुल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदीप्त मंडल एवं विशिष्ट आतिथि संगिनी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मोमिता मंडल थीं. इस अवसर पर हेड एच. आर www रामेश उदपुड़ी हेड प्रोडक्शन अनिल कुमार तथा कारखाने में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारी उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सुदीप्त मंडल ने एसीसी अदानी प्रबंधन द्वारा महिलाओं को रोजगार में आगे बढ़ाने तथा सीएसआर के माध्यम से दिये जा रहे प्रशिक्षण की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्य से महिलाआये को स्वावलंबी बनने तथा आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होने एसीसी द्वारा महिला उत्थान एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। श्रीमती मोमिता मंडल ने अपने उद्‌बोधन में समाज के बिभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा महिलायें स्वावलम्बी होकर परिवार का और समाज का विकास स्वयं कर सकती हैं। उन्होंने महिला शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि शिक्षा ही वह औजार है जो कि हमें सशक्त बनाना है। www इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अनिधि ने एसीसी द्वारा द्वारा महिला शसक्नीकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि एसीसी भविष्य में भी महित्ला शसक्नीकरण के क्षेत्र में कार्य करना रहेगा। कार्यक्रम की शुरूआन केक कटिंग करने के साथ हुयी तथा सभी महिला कर्मचारियों को लंच काराने के पश्चात् गिफ्ट दिया गया

Share with your Friends

Related Posts