Home देश-दुनिया भारतीय नौसेना और डीआरडीओ को मिली बड़ी कामयाबी, एंटी-शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना और डीआरडीओ को मिली बड़ी कामयाबी, एंटी-शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण

by admin

नई दिल्ली(ए)। भारत ने अपनी तरह की पहली नेवल एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) और नौसेना ने संयुक्त रूप से मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से नेवल एंटी शिप मिसाइल (एनएएसएम-एसआर) का परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना और डीआरडीओ को इसके लिए बधाई दी है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह अपनी तरह की पहली नेवल एंटी शिप मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। डीआरडीओ ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, परीक्षणों से मिसाइल की मैन-इन-लूप फीचर्स में महारत हासिल की गई है। इसकी अधिकतम सीमा पर समुद्र-स्किमिंग मोड में एक छोटे जहाज के लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक छोटे जहाज को सीधे निशाना बनाते हुए उसके खिलाफ जबर्दस्त प्रभावी हमला किया, जो कि मिसाइल की सटीकता और शक्तिशाली रेंज का प्रमाण है। यह एक मध्यम दूरी तक मार करने की क्षमता वाली मिसाइल है।

नौसेना के लिए मील का पत्थर
रक्षा मंत्रालय ने कहा, नौसेना के लिए यह परीक्षण महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि इस मिसाइल की क्षमता ने यह साबित किया है कि यह किसी भी दुश्मन की जहाजी ताकत को प्रभावी तरीके से नष्ट करने में सक्षम है। एनएएसएम-एसआर मिसाइल भारतीय नौसेना के बेड़े में एक मजबूत हथियार के रूप में जुड़ने के लिए तैयार है।

Share with your Friends

Related Posts