Home देश-दुनिया महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, CM योगी बोले- यह एक ऐतिहासिक और अद्भुत घटना

महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, CM योगी बोले- यह एक ऐतिहासिक और अद्भुत घटना

by admin

आगरा(ए)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगरा में आयोजित ‘यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव’ (यूनिकॉर्न कंपनियों का सम्मेलन) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। उन्होंने इसे एक दुर्लभ घटना बताते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर लोग एकत्रित होना अपने आप में एक ऐतिहासिक और अद्भुत घटना है। मुख्यमंत्री ने इसे “सदी की दुर्लभतम घटनाओं” में से एक करार दिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, जब भारत में लोग अपनी संस्कृति से कटने लगे थे, तो कुंभ जैसे आयोजन ने उन्हें जोड़ने का काम किया। योगी ने चार प्रमुख कुंभ स्थलों – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक का जिक्र किया, जहां यह पवित्र आयोजन होता है।

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में युवाओं और स्टार्टअप्स के महत्व पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा अब नौकरी देने वाले बन रहे हैं। पहले जहां अवसरों की कमी थी, अब स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचारों के जरिए युवा बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2019 में बुंदेलखंड की पांच महिलाओं ने उनसे नौकरी की मांग की थी और अब उनके काम की बदौलत 1500 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है। उन्होंने आगरा के दुग्ध उत्पादक संगठन की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राज्य में 14,000 से अधिक स्टार्टअप्स हैं, जिनमें से 7,000 महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनसे अब स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिल रहा है।

योगी ने कहा कि यूपी ने कई नवोन्मेषी विचारों के साथ तकनीकी उन्नति की दिशा में कदम बढ़ाए हैं और राज्य में ‘फिजिक्स वाला’ जैसे यूनिकॉर्न भी सामने आए हैं। यह साबित करता है कि तकनीक और नवोन्मेष से हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

Share with your Friends

Related Posts