3
रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है, जिसमें एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लखन पटले को कोरबा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) नियुक्त किया गया है, जबकि तारकेश्वर पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रायपुर बनाया गया है. इसके अलावा रामगोपाल करियारे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर और असद खान को उप सेनानी वीआईपी सुरक्षा वाहिनी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.