रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कड़ा बयान दिया। उन्होंने गौमाता की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। उन्होंने अपराधियों से कहा, या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
गौरतलब है कि रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा में एक घर में गौ-मांस बिक्री के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रेड के दौरान पुलिस ने घर से चाकू, तराजू और गौ-मांस के टुकड़े बरामद किए। पुलिस की रेड के दौरान आरोपी घर से भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने देर रात तक उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी रखे।
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद के अनुसार, पुलिस को गौ मांस मिलने की सूचना पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसने मोमिनपारा स्थित मकान पर रेड मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक भी मौके पर मौजूद थे औ 个 गिरफ्तारियों को लेकर जमकर बवाल किया।