प्रयागराज(ए)। महाकुंभ की शुरुआत से पहले लगभग वहां पर सरकार की तरफ से सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अनुमान है कि महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसी बीच भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप ने भी ISKCON के साथ मिलकर प्रसाद वितरण का ऐलान किया है। इस एसोसिएशन के जरिए वे हर दिन तकरीबन 1 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटेंगे। इन एक लाख श्रद्धालुओं में 18,000 सफाई कर्मचारी भी शामिल होंगे। ये प्रसाद हर दिन 2500 वॉलंटियर्स द्वारा हाइटेक सुविधाओं से लैस 2 रसोइयों में तैयार होगा।
प्रसाद में ये व्यंजन होंगे शामिल-
महाकुंभ में दिए जाने वाले इस महाप्रसाद में रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाइयां शामिल रहेंगी। श्रद्धालुओं को ये प्रसाद पत्तों से बने ईको-फ्रेंडली पत्तलों पर परोसा जाएगा। इस मेले में श्रद्धालुओं को प्रसाद देने के लिए 40 अलग-अलग पॉइंट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा, अडानी ग्रुप ने दिव्यांग व्यक्तियों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए खास व्यवस्था की है। इसमें उनके लिए गोल्फ कार्ट का भी इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें सुविधा हो सके।
मुफ्त आरती संग्रह भी बांटा जाएगा–
महाप्रसाद सेवा के अलावा Gautam Adani के ग्रुप गोरखपुर मुख्यालय वाली गीता प्रेस के साथ मिलकर आरती संग्रह की लगभग 1 करोड़ कापियां पब्लिश करवाई हैं। ये प्रतियां श्रद्धालुओं को मुफ्त में दी जाएंगी।