Home देश-दुनिया नए साल पर तोहफा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एलपीजी सिलेंडर सस्ता

नए साल पर तोहफा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एलपीजी सिलेंडर सस्ता

by admin

नई दिल्ली(ए)। नए साल 2025 की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है1 हालांकि, यह बदलाव केवल कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम सिलेंडर के दाम पर लागू हुआ है, जबकि घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी

1 जनवरी 2025 से कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में औसतन 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. नई दरों के अनुसार, दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1,804 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,818.50 रुपये था. कोलकाता में यह 1,911 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,927 रुपये थी. मुंबई में नई कीमत 1,756 रुपये है, जो पहले 1,771 रुपये थी और चेन्नई में यह अब 1,966 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,980.50 रुपये थी.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर

घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर बनी हुई है. यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) की ओर से जारी की गई है.

चार महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

  • दिल्ली: 1,804 रुपये (पहले 1,818.50 रुपये)
  • कोलकाता: रुपये 1,911 (पहले 1,927 रुपये)
  • मुंबई: 1,756 रुपये (पहले 1,771 रुपये)
  • चेन्नई: 1,966 रुपये (पहले 1,980.50 रुपये)

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

  • दिल्ली: 803 रुपये
  • कोलकाता: 829 रुपये
  • मुंबई: 802.50 रुपये
  • चेन्नई: 818.50 रुपये
Share with your Friends

Related Posts