Home देश-दुनिया UP के इस रेल्वे ट्रैक मैन को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, रेल मंत्री करेंगे सम्मान

UP के इस रेल्वे ट्रैक मैन को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, रेल मंत्री करेंगे सम्मान

by admin

नई दिल्ली(ए)। उत्तर मध्य रेलवे के 05 कर्मचारी और अधिकारी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे. 21 दिसंबर को रेल मंत्री इन्हें सम्मानित करेंगे. चित्रकूट के ट्रैकमेन्टेनर के पद पर तैनात मनमोहन मिश्र को ये सम्मान मिलेगा. मनमोहन मिश्रा यूनिट नं. 158 चित्रकूटधाम स्टेशन, झांसी मंडल में कार्यरत कर्मचारी हैं. इन्होंने अथक परिश्रम और लगन के कारण BCM मशीन का कुशल संचालन वरिष्ठ अनुभाग चित्रकूटधाम कर्वी के आधीन किया. साथ ही स्क्रैप मटेरियल के निस्तारण में भी इन्होंने काफी योगदान दिया है. जिसके कारण अब इनको पुरस्कृत किया जाएगा.

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक वार्षिक प्रतिष्ठित रेलवे सेवा पुरस्कार समारोह 21 दिसंबर, 2024 को भारत मंडपम, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. 2024 के पुरस्कारों के लिए उत्तर मध्य रेलवे के पांच कर्मचारियों को नामित किया गया है. जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए हैं.

इन्हें भी किया जाएगा सम्मानित

विजेंद्र कुमार मीना (पॉइंट्समैन, रामगढ़ स्टेशन, आगरा मंडल), जिन्होंने 11 अप्रैल, 2023 को लेवल क्रॉसिंग 95 पर एक महिला और उसके बच्चों को आती हुई ट्रेन (12403) से बचाया था.

पंकज कुमार रजक (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, प्रयागराज मंडल), जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में गैर-किराया राजस्व के लक्ष्य को काफी पार कर लिया.

गुरजीत कौर (ओएसडी स्पोर्ट्स, मुख्यालय), जो कई पुरस्कारों से सम्मानित एक कुशल अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं.

दीपा कुमारी (सहायक लोको पायलट, कानपुर सेंट्रल स्टेशन, प्रयागराज मंडल), जिन्हें अनुकरणीय प्रदर्शन और समर्पण के लिए सम्मानित किया जाएगा

Share with your Friends

Related Posts