नई दिल्ली(ए)। कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पीएम मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच भी मजबूत संबंध हैं। भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी वर्ग है। यह यात्रा भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी। हाल ही में कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया ने भारत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी।
1981 में आखिरी बार इंदिरा गांधी ने की थी कुवैत की यात्रा
गौरतलब है कि 1981 में भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में आखिरी बार कुवैत की यात्रा करने वाली दिवंगत इंदिरा गांधी थीं। भारत और कुवैत के बीच वित्त वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 10.47 अलब डॉलर का रहा। कुवैत भारत के शीर्ष व्यापारिक साझीदारों में से एक है। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। इससे देश की 3 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतें पूरी होती हैं। कुवैत के लिए भारत का निर्यात पहली बार 2 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि भारत में कुवैत निवेश प्राधिकरण का निवेश 10 अरब डॉलर से अधिक हो गया। भारत के साथ समुद्री व्यापार इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ था।
1961 तक कुवैत में वैध मुद्रा रह चुका है भारतीय रुपया
भारतीय रुपया 1961 तक कुवैत में वैध मुद्रा रह चुका है। ये दोनों देशों के बीच स्थायी आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध औपचारिक रूप से 1961 में स्थापित हुए थे। अमीर अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने जुलाई 2017 में निजी यात्रा पर भारत का दौरा किया।