चीनी दल ने की विदेश सचिव से मुलाकात
विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि वार्ता के लिए नई दिल्ली आए चीनी दल ने विदेश सचिव से भी मुलाकात की है। दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की होने वाली वार्ता की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है। गौरतलब है कि विशेष प्रतिनिधि स्तर की बातचीत का फैसला मोदी और चिनफिंग के बीच हुई बैठक में किया गया था। विशेष प्रतिनिधि स्तर की बातचीत में भारत का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करते हैं।
पीएम मोदी और भूटान नरेश ने की द्विपक्षीय बैठक
भारत और भूटान ने दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट साझेदारी को सभी क्षेत्रों में और मजबूत करने का गुरुवार को संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को हिमालयी राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए नई दिल्ली की सहयोग से अवगत कराया। वांगचुक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे और इसके तुरंत बाद उन्होंने तथा मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी, व्यापार और निवेश, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए वार्ता की।