Home छत्तीसगढ़ हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के नारे लगाते हुए स्कूली छात्रों ने मनाया संविधान दिवस

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के नारे लगाते हुए स्कूली छात्रों ने मनाया संविधान दिवस

by admin
भिलाई। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के टैगलाइन के तहत 26 नवंबर 2024 को शासन के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम प्रार्थना स्थल पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन छात्रों द्वारा किया गया। संकुल समन्वयक प्रशांत कुमार पांडे द्वारा संविधान की मूल भावना को समझान के लिए मौलिक अधिकार, नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य आदि को विस्तार से बताया।
 छात्रों द्वारा संविधान के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए शपथ लिया गया। संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए हैं जो हमें सरल सहज जीवन यापन करने में सहायता प्रदान करते हैं। संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ ही हमारे कुछ मौलिक कर्तव्य और दायित्व भी हैं। संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियां का एहसास करआते हैं। दायित्व का निर्वहन भी उतना ही आवश्यक है जितना अधिकारों का होना। साथ ही पशुओं से प्रेम करना राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना, बड़े बुजुर्गों एवं निशक्तजनों की सेवा करना, परिवेश की स्वच्छता की भी जिम्मेदारी विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों की है।  पुलिस, अधिकारी, वकील, शिक्षक, पार्षद, पुजारी, छात्र आदि के व्यक्तित्व को आत्मसात करते हुए अभिनय का प्रदर्शन किया। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के नारे लगाते हुए छात्रों ने संविधान दिवस मनाया।कार्यक्रम में संस्था प्रमुख सुमन लता वर्मा, संकुल समनवयक  प्रशांत पांडे एवं शाला के सभी शिक्षकगण मौजूद थे।
Share with your Friends

Related Posts