Home छत्तीसगढ़ एनजीईएल ने 2000 मेगावाट क्षमता विकसित करने के लिए सीएसपीजीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनजीईएल ने 2000 मेगावाट क्षमता विकसित करने के लिए सीएसपीजीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

by admin

रायपुर। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) के बीच 26 नवंबर 2024 को रायपुर में फ्लोटिंग सोलर सहित 2000 मेगावाट तक की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

सीएसजीपीजीएल के मुख्य अभियंता (सीपी एंड बीडी) जी. के. गुप्ता और एनजीईएल के महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग)  डी. जोशी के बीच सीएसजीपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री एस. के. कटियार, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-II) पी. के. मिश्रा और एनजीईएल, एनटीपीसी और सीएसपीजीसीएल के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

Share with your Friends

Related Posts