Home देश-दुनिया ‘कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती’, महाराष्‍ट्र में अघाड़ी पर बरसे पीएम मोदी- MVA के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे

‘कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती’, महाराष्‍ट्र में अघाड़ी पर बरसे पीएम मोदी- MVA के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे

by admin

धुले(ए)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को धुले और नासिक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”विकसित महाराष्ट्र’ और विकसित भारत के लिए हमारी महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके जीवन को आसान बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज तेजी से प्रगति करता है।”

प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान धुले में महा विकास अघाड़ी (MVA) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है। चारों तरफ से अलग-अलग हॉर्न सुनाई दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा। ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते। पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस, अघाड़ी के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे हैं। किस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। महाराष्ट्र की कोई भी माता-बहन अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती।”

अपनी धुले की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि महायुति का वचननामा शानदार रहा है। महायुति ने जो वायदा किया उसे पूरा किया, लेकिन कुछ लोग आखों में धूल फेकने का कारोबार कर रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts