Home छत्तीसगढ़ ट्रक पर बना विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग मधेश्वर पर्वत का अद्भुत चित्र

ट्रक पर बना विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग मधेश्वर पर्वत का अद्भुत चित्र

by admin

रायपुर।  विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप पहचान स्थापित करने वाला जशपुर जिले का प्रसिद्ध मधेश्वर पर्वत की प्रतिकृति अब घरों के ड्राइंग रूम से निकलकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जगह बनाने लगा है। यह सड्कों में दौड़ने वाले एक ट्रक में भी देखने मिला। छत्तीसगढ़ के अमर रोडवेज के मालिक जीवन खलखो ने अपने ट्रक में मधेश्वर पर्वत का आकर्षक चित्र बनाया है। श्री खलखो की यह पहल हमारे प्रदेश की गौरवशाली धरोहर और कला को सड़कों पर प्रदर्शित करने के लिए सभी के लिए प्रेरणादायक है।

Share with your Friends

Related Posts