Home देश-दुनिया UP-बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने शुरु की दिल्ली- पटना स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

UP-बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने शुरु की दिल्ली- पटना स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

by admin

नई दिल्ली(ए)। छठ पूजा और दिवाली से पहले भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर दी है। भारत की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (India’s Longest Vande Bharat Train) को देश की राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना के बीच चलाया गया है। आज सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से पटना के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन कुल 994 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और बिहार व दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक और आसान ट्रैवल ऑप्शन उपलब्ध कराएगी।

994 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली और पटना के बीच चलाई जा रही है। आज से शुरू हुई यह ट्रेन 994 किलोमीटर का कुल सफर 11 घंटे 35 मिनट का सफर तय करेगी। आपको बता दें कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे और 55 मिनट का समय लेती है जबकि नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी इसी दूरी को 11 घंटे और 30 मिनट में पूरा कर लेती है।

पटना दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का समय
यह ट्रेन दिल्ली से सुबह लगभग 8:25 बजे चलेगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी । इस दौरान यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रुकेगी। पटना से यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और शाम 7:10 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रात 8 बजे पटना पहुँच जाएगी।

स्लीपर कोच नहीं होंगे इस स्पेशल ट्रेन में
हालांकि, इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होंगे। यात्रियों को बैठकर ही सफर करना होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेन अभी ट्रायल फेज में है। ट्रायल पूरा होने के बाद उसे रेगुलर कर दिया जाएगा।

जानिए पटना दिल्ली वंदे भारत का किरायाइस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का किराया तेजस एक्सप्रेस के थर्ड एसी से भी ज़्यादा होगा। इसमें एससी चेयर कार का किराया 2575 रुपये है, जबकि एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है। इसमें खाने-पीने की सुविधा भी शामिल है। गौरतलब है कि दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। रेलवे अलग-अलग रूट्स पर 283 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे के इस फैसले से त्योहारों के सीजन में यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

Share with your Friends

Related Posts