नई दिल्ली (ए)। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के उम्मदीवारों के साथ-साथ 24 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया है। पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव लिए नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, अभी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। साथ ही नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाकी है।
इसके अलावा बीजेपी ने असम की तीन, बिहार की दो, छत्तीसगढ़ की 1, कर्नाटक की दो, केरल की दो, मध्य प्रदेश की 2, राजस्थान की 6 और पश्चिम बंगाल की भी 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को मध्य प्रदेश की बुधनी से टिकट दिया है। यह सीट शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई थी। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कार्तिकेय के लिए इस सीट पर टिकट चाहते थे।
Kerala-
लोकसभा सीट | उम्मीदवार |
वायनाड | नव्या हरिदास |
Karnataka-
शिग्गांव | भरत बसवराज बोम्मई |
संदूर | बंगारू हनुमंतू |
Kerala-
पालक्काड़ | सी. कृष्णकुमार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेल्लकारा | के बालकृष्णन
Rajasthan-
West Bengal-
Assam-
Bihar-
Chhattisgarh-
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट 13 नवंबर को 13 राज्यों की सीटों पर मतदान |