Home देश-दुनिया वीजा मुक्त करने से मलयेशिया के प्रति बढ़ा भारतीयों का रुझान, इस साल आठ लाख पर्यटकों ने की यात्रा

वीजा मुक्त करने से मलयेशिया के प्रति बढ़ा भारतीयों का रुझान, इस साल आठ लाख पर्यटकों ने की यात्रा

by admin

नई दिल्ली (ए)।  वीजा मुक्त यात्रा की सहूलियत मिलने के बाद भारतीय पर्यटकों की दिलचस्पी मलयेशिया के प्रति बढ़ी है। जनवरी से लेकर सितंबर 2024 तक 8,15,160 भारतीय पर्यटक मलयेशिया पहुंचे जबकि पिछले साल इस अवधि में 2,83,885 भारतीय पर्यटकों ने मलयेशिया का भ्रमण किया था। इस तरह बीते साल के मुकाबले में 5 लाख अधिक भारतीय पर्यटक मलयेशिया गए। मुंबई में मलयेशिया पर्यटन विभाग की निदेशक नोरिया जाफर ने बताया कि मुक्त वीजा करने का साकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे भारतीय पर्यटकों का मलयेशिया के प्रति रुझान बढ़ा है। नोरिया जाफर ने बताया कि मलयेशिया सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल भारत और चीन के लिए मुफ्त वीजा शुरू किया था, जिसका अच्छा प्रतिसाद दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि इन 9 महीनों में भारत से मलयेशिया जाने वाले पर्यटकों की संख्या 8.2 प्रतिशत बढ़ी है। 31 दिसंबर तक भारतीय पर्यटकों के लिए बीजा मुक्त यात्रा की सहूलियत दी गई है।

Share with your Friends

Related Posts