मंबई(ए)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव (Election) से पहले शिंदे कैबिनेट (Shinde cabinet) ने बड़ा फैसला लिया है। मुंबई में एंट्री करने वाले 5 टोल बूथों (5 tolls) पर सभी छोटी चार पहिया गाड़ियों के लिए टोल टैक्स को माफ (Free) कर दिया गया है। ये नियम आज रात 12 बजे से लागू होगा।
These 5 tolls related to Mumbai will become free from midnight today : सूत्रों के मुताबिक जिन 5 टोल को फ्री किया गया है उनमें दहिसर, मुलुंड (एलबीएस मार्ग), मुलुंड (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे), वाशी में सायन-पनवेल हाईवे और ऐरोली क्रीक ब्रिज शामिल है। इन सब टोल से लाखों वाहन प्रतिदिन मुंबई में एंट्री और एग्जिट करते हैं। ऐसे में सिर्फ मुंबई वासियों के लिए नहीं बल्कि बाहर से आने वाले दूसरे राज्यों और शहरो के लोगो को भी इससे फायदा होगा।
आज रात 12 बजे के बाद मुंबई आने वाली कारों और टैक्सियों को टोल टैक्स से राहत मिल सकेगी। चार पहिया वाले हल्के वाहनों के लिए यह छूट दी गई है। हल्के वाहनों की श्रेणी में कार, टैक्सी, जीप, वैन, छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन जैसी गाड़ियां आती हैं।