Home देश-दुनिया रांची में पीएम मोदी से हुई हेमंत सोरेन की मुलाकात, दिल खोलकर हंसे दोनों नेता

रांची में पीएम मोदी से हुई हेमंत सोरेन की मुलाकात, दिल खोलकर हंसे दोनों नेता

by admin

रांची (ए)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रविवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उपहार भी दिए. करमा पर्व की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की यात्रा पर आए थे. उनके विमान की सुबह 9:05 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. खराब मौसम की वजह से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को जमशेदपुर के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. प्रधानमंत्री को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरनी थी. परमिशन नहीं मिलने की वजह से उन्हें दो घंटे से अधिक समय तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक-दूसरे का स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और मूर्ति का उपहार भी दिया. इस दौरान दोनों नेता प्रसन्न मुद्रा में नजर आए. तस्वीरों में पीएम मोदी और हेमंत सोरेन दोनों खिलखिलाकर हंस रहे. पीएम मोदी एक सरकार और एक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड आए थे. रांची एयरपोर्ट से उन्होंने 6 वंदे भारत को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया.

Share with your Friends

Related Posts