Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र को मिला राष्ट्रीय स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र, 7 मानकों के आधार पर किया गया गुणवत्ता मूल्यांकन

स्वास्थ्य केन्द्र को मिला राष्ट्रीय स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र, 7 मानकों के आधार पर किया गया गुणवत्ता मूल्यांकन

by admin

रायपुर। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) गुणवत्ता का प्रमाणीकरण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा किया जाता है। दंतेवाड़ा जिला के स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर गाटम को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए गुणवत्ता का प्रमाणीकरण किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चयनित राष्ट्रीय टीम के द्वारा किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण हेतु (एनक्यूएएस) 7 मानकों के आधार पर किया गया था। जिसमें स्कोर 89.88 प्रतिशत प्राप्त हुआ।

इसके अंतर्गत सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायक सेवाएँ, नैदानिक सेवाएं संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन परिणाम सबंधित संस्था के द्वारा सेवा प्रदायगी मरीज संतुष्टि, क्लीनिकल सर्विस गुणवत्तापूर्ण प्रबंध आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। उक्त मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जिला कलेक्टर के मार्ग दर्शन में अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी मानक प्रमाण पत्र हेतु लक्ष्य रखा गया है।

Share with your Friends

Related Posts