कोलकाता (ए)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच टीमएसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में पश्चिम बंगाल सरकार कुछ भी छिपा नहीं रही है। ऐसे में भाजपा का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और निर्वाचित महिला सांसदों को गूंगी गुड़िया कहना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जो माहौल बनाया जा रहा है कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और निर्वाचित महिला सांसद किसी लीपापोती में लगे हैं, यह बिल्कुल गलत है। जब घटना हुई तो मुख्यमंत्री झाड़ग्राम मेदिनीपुर में थी। उन्होंने तुरंत लड़की के परिवार से बात की। कोलकाता लौटने पर वह उनसे मिलने गईं और 12 घंटे में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। सरकार ने कोई पर्दा नहीं डाला है। मोइत्रा ने कहा कि भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा महिलाओं के हित के लिए खड़ी रही हैं। इस घटना को राजनीति से जोड़ना और यह कहना कि हम सभी गूंगी गुड़िया हैं, यह गलत है। ऐसे आरोपों का हमने पहले भी सामना किया है। इसलिए हम फिर से लड़ने जा रहे हैं।
‘बंगाल सरकार ने कोई पर्दा नहीं डाला; TMC महिला सांसदों को ‘गूंगी गुड़िया’ कहने पर बिफरी महुआ मोइत्रा
48