नई दिल्ली(ए)। लोगों को हर महीने बैंक से जुड़े कुछ कामों के लिए जाना ही पड़ता है। डिजिटल जगत में अधिकांश काम ऑनलाइन हो जाते हैं।, लेकिन कई बार ऐसे काम होते हैं जो ऑफ़लाइन प्रक्रिया में पूरे होते हैं। बैंक जाने से पहले सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं। इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया प्रति-माह बैंक हॉलिडे की सूची जारी करती है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि किस दिन बैंक खुले रहेंगे और किस दिन बंद रहेंगे। बता दें कि अगस्त महीने 9 दिन बैंक बंद रहने वाला है, जिसमें 4 दिन रविवार आने पर छुट्टियां हैं। वहीं रक्षावंधन और 15 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर के कारण अवकाश रहेगा।
यहां अगस्त में बैंक हॉलिडे की सूची है:
4 अगस्त, रविवार – इस दिन बैंक रविवार की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।
10 अगस्त, शनिवार – इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है।
11 अगस्त, रविवार – बैंक इस दिन रविवार की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस – इस राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी सभी बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त, रविवार – इस दिन रविवार के अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त, रक्षाबंधन – इस त्योहार के मद्देनजर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त, शनिवार – महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
25 अगस्त, रविवार – इस दिन भी रविवार की छुट्टी के कारण बैंकों में काम बंद रहेगा।
26 अगस्त, जन्माष्टमी – कुछ राज्यों में इस दिन जन्माष्टमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
इस पूरी सूची को देखकर आप अपने काम की योजना बना सकते हैं ताकि आपकी बैंकिंग जरूरतें समय पर पूरी हो सकें।