Home देश-दुनिया सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य की सरकार ने चार फीसदी बढ़ाया DA

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य की सरकार ने चार फीसदी बढ़ाया DA

by admin

नई दिल्ली (ए)। सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र के हिसाब से महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ राज्य सरकार के पंचायत सेवा के तथा अन्य कर्मचारियों सहित कुल 4.71 लाख कर्मयोगियों एवं लगभग 4.73 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों को मिलेगा। महंगाई भत्ते की एक जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक की छह महीने की बकाया राशि का भुगतान तीन समान किस्तों में वेतन के साथ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अनुसार कर्मचारियों को जनवरी-2024 तथा फरवरी-2024 महीने की अंतर की राशि जुलाई-2024 के वेतन के साथ, मार्च और अप्रैल-2024 के अंतर की राशि अगस्त-2024 के वेतन के साथ और मई एवं जून-2024 के महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान सितंबर-2024 के वेतन के साथ किया जाएगा।

राज्य सरकार कर्मचारियों को इस बकाया राशि के लिए कुल मिलाकर 1129.51 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री के इस कर्मचारी हितैषी निर्णय को लागू करने के लिये वित्त विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी करने के संबंध में भी निर्देश दे दिये गये हैं।

Share with your Friends

Related Posts