Home देश-दुनिया हाथरस हादसे का असर बागेश्वर धाम पर, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर भक्तों तक पहुंचाया यह संदेश

हाथरस हादसे का असर बागेश्वर धाम पर, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर भक्तों तक पहुंचाया यह संदेश

by admin

टीकमगढ़ (ए)। उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में सत्‍संग के दौरान हुए हादसे के बाद बागेश्‍वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने अपने जन्‍मदिन पर श्रद्धालुओं से बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील की है।

उल्‍लेखनीय है कि हाथरस में एक सत्‍संग के बाद मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सत्‍संग करने वाला बाबा नारायण साकार विश्‍व हरि के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के अचानक बेकाबू होने के बाद भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में अनेक लोग घायल भी हो गए हैं।

अतिआवश्यक सूचना…

पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H

— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024

 

 

बागेश्‍वर धाम सरकार के आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर जारी वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने श्रद्धालुओं से नहीं आने की अपील की है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रमुख आयोजनों के अवसर पर बागेश्‍वर धाम में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हाथरस जैसा हादसा यहां न हो जाए। इस कारण ऐ‍हतियात बरता जा रहा है। वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने चार जुलाई को श्रद्धालुओं से बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील की है। इस दिन पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री का जन्‍मदिन है।

वीडियो में उन्‍होंने अपील की है कि श्रद्धालु अपने-अपने घर पर ही जन्‍मदिन के दिन हनुमान चालीसा का पाठ, पौधारोपण जैसे आयोजन करें।

उल्‍लेखनीय है कि एक जुलाई से ही बागेश्‍वर धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। वहां इंतजाम भी नाकाफी देखकर अब यह अपील की गई है।

हालांकि पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने 21 जुलाई को भक्‍तों को बागेश्‍वर धाम आने का निमंत्रण देते हुए आश्‍वस्‍त किया है कि तब वहां व्‍यापक प्रबंध किए जाएंगे।

Share with your Friends

Related Posts