नई दिल्ली (ए)। रिलायंस इंडस्ट्री के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5G प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5G और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”
नए 5G प्लान 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे। नए 5G प्लान्स अब 449 रुपये में 28 दिन के लिए 3GB प्रतिदिन डाटा मिलेगा। वहीं, 399 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स और 2.5GB/day डेटा मिलेगा। इसी प्रकार 299 रुपये के रिचार्ज को बढ़ाकर 349 रुपये का कर दिया गया है। 155 रुपये का रीचार्ज अब 189 रुपये में मिलेगा। 209 का रिचार्ज 249 में, 239 का 299 में मिलेगा। इन सभी प्लान्स की वेलेडिटी 28 दिनों की है।
वहीं, दो महीने के प्लान्स में 479 रुपये का प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा। 533 का प्लान अब 629 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों प्लान की वेलेडिटी 56 दिन है। इसके अलावा, 84 दिन के प्लान की कीमत 395 का प्लान 479 रुपये में, 666 का 799 रुपये में, 719 का 859 रुपये में, 999 का प्लान 1199 रुपये में मिलेगा। इन सभी की वेलेडिटी 84 दिनों की है।
इसके अलावा जियो ने वार्षिक प्लान भी लॉन्च किए हैं। 1599 का प्लान अब 1899 रुपये में मिलेगा। इसमें 24GB डेटा 336 दिनों के लिए मिलेगा। वहीं, 2999 का प्लान अब 3599 में मिलेगा। इसकी वेलेडिटी 365 दिनों की रहेगी। साथ ही 2.5GB/day डेटा मिलेगा।