Home छत्तीसगढ़ भिलाई सेंट्रल एवेन्यू रोड में छोटा विवाद लिया बड़ा रूप : चली गोली, दो संदेही आरोपी हिरासत में, दो फरार

भिलाई सेंट्रल एवेन्यू रोड में छोटा विवाद लिया बड़ा रूप : चली गोली, दो संदेही आरोपी हिरासत में, दो फरार

by admin

भिलाई। विवरण – विश्रामपुर जिला सुरजपुर निवासी रमनदीप ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वैशाली नगर भिलाई में अपनी नानी का स्वर्गवास हो जाने पर उनके अंत्येष्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये दिनांक 25.06.24 को सुबह 11.00 बजे मिलाई आया था। विश्रामपुर का रहने वाला आदित्य सिंह उसका दोस्त है जो इसकी नानी के अंत्येष्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये इसके साथ आया हुआ था। वह जुनवानी भिलाई में पीजी. में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अंत्येष्टी कार्यक्रम के बाद ये अपने मित्र आदित्य सिंह के साथ उसके मोटर सायकल में बैठकर उसके किराये के रूम में जुनवानी भिलाई गया था ।

रात्रि करीबन 01.00 बजे रमनदीप, आदित्य सिंह एवं सुनील यादव (निवासी विश्रामपुर) तीनों आदित्य सिंह के मोटर सायकल पल्सर एनएस. से भिलाई घुमने के लिये निकले थे। मोटर सायकल को रमनदीप चला रहा था। आदित्य सिंह बीच में एवं सुनील यादव पीछे बैठे थे। नेहरु नगर अंडरब्रीज से सिविक सेंटर जाने के लिये निकले थे, जो ग्लोब चौक से घुमकर वापस जुनवानी अपने घर जा रहे थे। रात्रि करीबन 01.20 बजे सेन्ट्रल एवेन्यु रोड सेक्टर 10 पुलिया के पास पहुंचे थे उसी समय पीछे से एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति इनके पास में आकर गाड़ी धीरे कर गाली क्यों बक रहे हो कहा। इसी बात पर इनसे मोटर सवार दो व्यक्तियों का वाद-विवाद हो गया। उसी बीच पीछे से एक कार में सवार दो व्यक्ति भी आये और इन तीनों को चारो मिलकर गाली गुफ्तार कर गोली मार देने की धमकी दिये और हत्या करने की नियत से अपने पास रखे पिस्टल से 2-3 फायर कर गोली मार दिये । गोली मारने से सुनील यादव के बांये हाथ के कलाई एवं पेट में तथा आदित्य सिंह के बांये पेट में गोली लगने से चोंट आया ।

प्रार्थी रमनदीप की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अप.क.- 285/2024 धारा 307, 34 भादवि, 25-27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। विवेचना दौरान दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो फरार आरोपियों के बारे में पतासाजी की जा रही है।

Share with your Friends

Related Posts