Home देश-दुनिया ब्रेन डेड मरीज के डोनेट किए गए किडनी से बची दो जिंदगी, पूर्वोत्तर भारत में सफलतापूर्वक हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट

ब्रेन डेड मरीज के डोनेट किए गए किडनी से बची दो जिंदगी, पूर्वोत्तर भारत में सफलतापूर्वक हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट

by admin

नई दिल्ली (ए)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर में पहली बार ‘ब्रेन डेड’ व्यक्ति के गुर्दे को सफलतापूर्वक यहां एक सरकारी अस्पताल में दो लोगों में प्रत्यारोपित किया गया। शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के पीड़ित को ‘ब्रेन डेड’ (मस्तिष्क तौर पर मृत) घोषित किया गया था और उसके दो गुर्दों का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में दो लोगों में प्रत्यारोपित किया गया।

शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जीएमसीएच में पिछले छह वर्षों से गुर्दा प्रत्यारोपण हो रहा है, लेकिन यह पहली बार है कि परिवार की अनुमति से एक ‘ब्रेन-डेड’ दानदाता से गुर्दा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।” उन्होंने बताया कि जीएमसीएच में पहले भी ऐसी प्रक्रिया का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

मुख्यमंत्री ने हाल में स्वास्थ्य विभाग का प्रभार अपने हाथ में लिया था। उन्होंने दावा किया कि सरकारी अस्पताल में ‘ब्रेन डेड’ व्यक्ति से गुर्दे का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण का यह पूरे पूर्वोत्तर में पहला मामला है।

Share with your Friends

Related Posts