Home देश-दुनिया इस जिले में नकली शराब और क्यूआर कोड का खेल, ठेके पर आबकारी टीम ने मारा छापा तो खुली ऐसी पोल कि दंग रह गए सभी

इस जिले में नकली शराब और क्यूआर कोड का खेल, ठेके पर आबकारी टीम ने मारा छापा तो खुली ऐसी पोल कि दंग रह गए सभी

by admin

अमरोहा(ए)। जिले में नकली शराब व क्यूआर कोड का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग ने एक दुकान पर बेची जा रही अवैध शराब समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 68 पौव्वे बरामद हुए हैं तथा पौव्वों पर नकली क्यूआर कोड भी मिला है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दुकान की तलाशी में मिली देसी शराब

आरोपितों ने अपना नाम जितेंद्र निवासी मुहल्ला सलावाली तथा अमन निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर बताया। जब दुकान की तलाशी ली गई तो वहां देसी शराब के 68 पौव्वे बरामद हुए। बरामद सभी पौव्वों पर उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य लिखा है। इसके अलावा बरामद पौव्वों में 14 पर लगा क्यूआर कोड नकली मिला है।

नकली क्यूआर कोड का सिंडिकेट नहीं पकड़ पा रहा आबकारी विभाग

जिले में नकली शराब का कारोबार तेजी पकड़ रहा है। उस पर नकली क्यूआर कोड भी प्रयोग किए जा रहे हैं। पंद्रह दिन के भीतर दो स्थान पर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है तथा दोनों स्थान पर नकली क्यूआर कोड भी मिले हैं। हालांकि नकली क्यूआर कोड के बारे में आबकारी विभाग का तर्क है कि यह यहीं पर फोटो कापी कराई जा रही है। परंतु असली सिंडिकेट दिल्ली में बताया जा रहा है।

पंद्रह दिन पहले एबजावाद में भी पकड़े गए थे नकली क्यूआर कोड

बता दें कि पंद्रह दिन पहले देहात थाना क्षेत्र के गांव एबजाबाद में भी आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब पकड़ी थी। वहां भी नकली क्यूआर कोड मिले थे। आबकारी अधिकारी चेतना पंवार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया है कि वह असली क्यूआर कोड की फोटो कापी कर नकली शराब के पौव्वों पर लगाते थे। बताया कि यदि किसी दूसरे स्थान से क्यूआर कोड लाए जा रहे हैं तो उसकी भी जांच की जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts