Home देश-दुनिया भारतीय रेलवे ने हासिल की अनोखी उपलब्धी, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

भारतीय रेलवे ने हासिल की अनोखी उपलब्धी, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

by admin

नई दिल्ली(ए)। रेल मंत्रालय ने ‘एक सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सर्वाधिक लोगों की उपस्थिति – एक से अधिक स्थानों पर’ के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 2,140 जगहों पर 40,19,516 लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सड़क के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था।

भारतीय रेलवे के उत्‍कृष्‍ट व्‍यापक प्रयास को सराहा

भारतीय रेलवे के उत्‍कृष्‍ट व्‍यापक प्रयास और गतिशीलता को सराहा गया है। इसके साथ ही इसे प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts