नई दिल्ली(ए)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक 22 जून को होगी.जीएसटी परिषद सचिवालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून, 2024 को नई दिल्ली में होगी. बैठक का एजेंडा अभी तक परिषद के सदस्यों के बीच प्रसारित नहीं किया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद यह परिषद की पहली बैठक होगी.
चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये गये और सीतारमण ने 9 जून को नई मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी. इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए थे.
जीएसटी से भर रहा सरकारी खजाना
जीएसटी से सरकार की कमाई लगातार बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल और मई में जीएसटी कलेक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला. वित्तवर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई थी और यह पहली बार 2 लाख करोड़ के पार गया था. इस बार की जीएसटी काउंसिल बैठक इसलिए भी अहम हो सकती है. क्योंकि सरकार गठन होने के बाद यह पहली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होगी. वही अगले महीने बजट भी आने वाला है ऐसे में जीएसटी काउंसिल की इस बैठक को अहम माना जा रहा है. पेट्रोल-डीजल समेत कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बार उठाए गए हैं.
क्या जीएसटी के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल
इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि पेट्रोल-डीजल और प्राकृतिक गैस जैसी वस्तुओं को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाए. इससे आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की कवायद सालों से चल रही है. जीएसटी काउंसिल की कई बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा की गई. लेकिन राज्य और केंद्र में बीच अबतक इस पर सहमति नहीं बन पाई है.