नई दिल्ली(ए)। Bye Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीन राज्यों में आगामी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की देहरा पर होशियार सिंह चम्बयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा, और नालगढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर के नाम का ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश की एक सीट अमरवाड़ा से बीजेपी ने कमलेश शाह को टिकट दिया है. वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर सीट पर करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है.
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही विधानसभा के लिए एक्टिव हुई बीजेपी, उपचुनाव के लिए जारी की लिस्ट@BJP4India #bjplist pic.twitter.com/rt2INwpZ2J
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) June 13, 2024
किन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की चार सीटें, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटें और उत्तराखंड की दो सीटें शामिल हैं. जिन 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, वे हैं रूपौली (बिहार), रायगंज (पश्चिम बंगाल), रानाघाट दक्षिण (पश्चिम बंगाल), बागदा (पश्चिम बंगाल), मानिकतला (पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ (उत्तराखंड), मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश).
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही विधानसभा के लिए एक्टिव हुई बीजेपी, उपचुनाव के लिए जारी की लिस्ट@BJP4India #bjplist pic.twitter.com/rt2INwpZ2J
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) June 13, 2024
उपचुनावों का कार्यक्रम
चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में उन 13 विधानसभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई, जहां चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है. 24 जून को मतपत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है. इसके अलावा, चुनाव आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी.