रायपुर। राज्य सरकार ने बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है। केएल चौहान की जगह अब दीपक सोनी बलौदाबाजार भाटापारा के नये कलेक्टर होंगे। वहीं सदानंद कुमार की वजह विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार भाटापारा का नया एसपी बनाया गया है।
वहीं गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबाजार ज़िले के एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. अंबिकापुर एसपी आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले की कमान सौंपी गई है. योगेश पटेल को अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.