नई दिल्ली(ए)। बीते दिन पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बताया जा रहा है कि पीएम के तीसरे कार्यकाल का पहला संसद सत्र 18 जून से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत में नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह 18 से 19 जून को होगा। इसके बाद 20 जून को लोकसभा अध्यक्ष चुना जा सकता है। वहीं 21 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का दोनों सदनों में अभिभाषण होगा।
शपथ ग्रहण के दूसरे दिन यानि की सोमवार से पीएम ने काम शुरु कर दिया। सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी। अपने पहले फैसले में पीएम मोदी ने किसान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।’